हेलो कैसे हो आप ? आज के इस आर्टिकल में मैं आपका स्वागत करता हूँ। आज मैं आपसे अति प्रभावकारी लोगो की सात आदतों के बारे में बात करने वाला हूँ। जो Stephen R. Covey की बेस्ट सेलिंग बुक 7 Habits Of Highly Effective People (अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें) में बताया है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने और इसमें बताई गयी बातों को follow करने से आप भी अपने व्यक्तित्वा को प्रभावकारी बना सकते हैं। इस बुक को लेखक ने 3,000 से ज्यादा Successful business man, Politician, Athlete आदि का interview करके उनसे personally बात करने के बाद उन सब में जो 7 Common habits थी उनको लिखा है।आइए अब इन आदतों के बारे में बात करते है । 1. Proactive बने (Be Proactive) हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचने वाले को ही proactive बोलते हैं । जो सफल लोग होते हैं वो हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचते हैं और सकारात्मक बोलते हैं । भाषा 2 तरह की होती है – 1. Reactive Language यह भाषा असफल लोग प्रयोग करते हैं, नकारात्मक बोलना और नकारात्मक सोचना। 2. Proactive Language यह भाषा सफल लोग प...
रिच डैड पुअर डैड बुक से महत्वपूर्ण 5 सीख हेलो आपको मेरा नमस्कार इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। इसमें आपको अमीर और गरीब लोगो में 5 आदतें सीखने को मिलेगी , जो रोबर्ट कियोसाकि ने रिच डैड पुअर डैड बुक में बताई हैं, जिनको समझ कर आपकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है। तो इसआर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। इसमें आपको रिच डैड पुअर डैड बुक की 5 महत्वपूर्ण सीख सीखने को मिलेंगी, जिससे पैसों को लेकर आपका पूरा MINDSET बदलने वाला है। इससे पहले आपको रिच डैड पुअर डैड बुक के बारे में बता दूँ तो यह बुक रोबर्ट कियोसाकि ने 1997 में publish की जो एक वर्ल्ड बेस्ट सेलिंग बुक्स में से एक हैं। इस बुक में रोबर्ट कियोसाकि ने अपने और अपने दोस्त माइक के पिता दोनों की सीख को बताया हैं। रोबर्ट के पिता एक नौकरीपेशा व्यक्ति थे जिनको रोबर्ट ने पुअर डैड तथा माइक के पिता जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन थे उनको रोबर्ट ने रिच डैड कहकर सम्बोधित किया हैं। पूरी बुक में जो सीख है वो इन्ही के विचारों को लेकर है। वैसे तो इस बुक में 9 अध्याय...