हेलो कैसे हो आप ? आज के इस आर्टिकल में मैं आपका स्वागत करता हूँ। आज मैं आपसे अति प्रभावकारी लोगो की सात आदतों के बारे में बात करने वाला हूँ। जो Stephen R. Covey की बेस्ट सेलिंग बुक 7 Habits Of Highly Effective People (अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें) में बताया है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने और इसमें बताई गयी बातों को follow करने से आप भी अपने व्यक्तित्वा को प्रभावकारी बना सकते हैं। इस बुक को लेखक ने 3,000 से ज्यादा Successful business man, Politician, Athlete आदि का interview करके उनसे personally बात करने के बाद उन सब में जो 7 Common habits थी उनको लिखा है।आइए अब इन आदतों के बारे में बात करते है । 1. Proactive बने (Be Proactive) हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचने वाले को ही proactive बोलते हैं । जो सफल लोग होते हैं वो हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचते हैं और सकारात्मक बोलते हैं । भाषा 2 तरह की होती है – 1. Reactive Language यह भाषा असफल लोग प्रयोग करते हैं, नकारात्मक बोलना और नकारात्मक सोचना। 2. Proactive Language यह भाषा सफल लोग प...
it's a educational blog, where you can get motivational quotes, stories and daily motivational posts to boost up your energy and get motivated for achieve your goals. #Goforit.