हेलो कैसे हो आप ? आज के इस आर्टिकल में मैं आपका स्वागत करता हूँ। आज मैं आपसे अति प्रभावकारी लोगो की सात आदतों के बारे में बात करने वाला हूँ। जो Stephen R. Covey की बेस्ट सेलिंग बुक 7 Habits Of Highly Effective People (अति प्रभावकारी लोगों की 7 आदतें) में बताया है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने और इसमें बताई गयी बातों को follow करने से आप भी अपने व्यक्तित्वा को प्रभावकारी बना सकते हैं। इस बुक को लेखक ने 3,000 से ज्यादा Successful business man, Politician, Athlete आदि का interview करके उनसे personally बात करने के बाद उन सब में जो 7 Common habits थी उनको लिखा है।आइए अब इन आदतों के बारे में बात करते है ।
हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचने वाले को ही proactive बोलते हैं । जो सफल लोग होते हैं वो हर परिस्थिति में सकारात्मक सोचते हैं और सकारात्मक बोलते हैं ।
भाषा 2 तरह की होती है –
जितनी ज्यादा हम proactive भाषा को प्रयोग करेंगे हमारा प्रभाव उतना ही बढ़ता जाता है , जबकि जितनी ज्यादा reactive भाषा का प्रयोग करेंगे हमारा प्रभाव उतना ही घटता जाता है ।
इसलिए सफल लोग हमेशा proactive भाषा का प्रयोग करते हैं।
सफल लोग हमेशा अपने End goal को ध्यान में रखकर शुरुआत करते हैं ।
सफल लोग अपने important काम को प्राथमिकता देते हैं उसे सबसे ऊपर रखते हैं ।
सफल लोग हमेशा सभी की जीत के बारे में सोचते हैं ।
सफल लोग कोई भी काम को पहले खुद समझते हैं और फिर समझाने की कोशिश करते हैं ।
जब कई सारे लोग एक लक्ष्य के लिए एक साथ मिलकर काम करते हैं तो वहां पर Synergize ka प्रयोग होता है, जिससे वह लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाता है, इसलिए सफल लोग हमेशा Synergize का प्रयोग करते हैं।
आरी की धार को तेज करने का मतलब अपने ज्ञान को हमें बढ़ात रहना और जरूरत पड़ने पर नया सीखते रहना । सफल लोग हमेशा यह काम करते हैं । क्युकी इस आदत के बिना ही बाकी सभी आदतें संभव हो पाती हैं ।
यहीं कुछ IMPORTANT बातें थी जो इस बुक में मेने पढ़ी और भी बहुत कुछ आपको इस बुक में सीखने को मिलेगा उसके लिए आप बुक को PURCHAGE कर सकते हैं या यूट्यूब पर पूरी ऑडियोबुक सुन सकते हैं।
आशा करता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़कर आपका MINDSET थोड़ा तो CHANGE होगा।
यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। जय हिन्द वंदे मातरम।
मोटिवेशनल कोट्स के लिए INSTAGRAM पर FOLLOW करें या FACEBOOK PAGE को LIKE करे और YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें।
THANK YOU
Comments
Post a Comment