Law of Karma |
यह कहानी United State of America से एक सच्ची घटना पर आधारित है इसे रेपलीसिव बिलीव तोर्नोल्ड में भी दर्ज किया गया है।
यह कहानी 1893 की है हेनरी नाम का एक लड़का था वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। लेकिन कुछ समय बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दे देता है। उसकी गर्लफ्रेंड जब अपने घर जाती है तो अपने भाई को सारी कहानी बताती है । उसका भाई गुस्से में हो आ जाता है और वह रिवाल्वर निकाल कर हेनरी के घर पहुंच जाता है और वह हेनरी को सूट करता है लेकिन गलती से वह गोली हेनरी के कान के पास से निकल कर कहां बाहर बगीचे में पेड़ होता है, उसमें धंस जाती है और हेनरी नीचे गिर जाता है। उस लड़की का भाई सोचता कि हेनरी मर गया तो वह रिवाल्वर से खुद को सूट कर देता है और उसकी मौत हो जाती है। जब उसकी बहन को या पता चलता है तो वह भी खुद को सूट कर के मर जाती है ।
इस घटना के 20 साल बाद हेनरी अपने घर का पुनर्निर्माण कर रहा होता है, तो उसे लकड़ी की आवश्यकता होती है तभी उसकी नजर बगीचे में खड़े पेड़ पर जाती है यह वही पेड़ होता है जिस पर 20 साल पहले गोली लगी होती है। तो उस पेड़ से वह लकड़ी निकालने की सोचता है उस पेड़ को काटने के लिए वह उस पर डायनामाइट लगाता है और जैसे ही ब्लास्ट होता है, उस पर लगी हुई गोली सीधे हेनरी के माथे के बीचो बीच लगती है और हेंनरी की मृत्यु हो जाती है ।
इस स्टोरी से यह देखने को मिलता है कि कर्म फल भोगना पड़ता है, हैनरी को 20 साल बाद उसके कर्म की सजा मिली । ऊपर वाले के अकाउंट में 0.001 प्रतिशत भी error नही होता जैंसा कर्म करोगे वैसा फल भी मिलेगा। जैंसा बोओगे वैसे ही काटना पडेगा ।
Hindi stories
तुम्हारा जेबकतरा hindi story
डी-मार्ट - जिसने देश में रिटेल बिज़नेस की लहर लाई
अगर MASSAGE अच्छा लगा तो SHARE जरूर करें।
मोटिवेशनल कोट्स के लिए INSTAGRAM पर FOLLOW या FACEBOOK PAGE को LIKE करे।
YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें।
Comments
Post a Comment