"सफलता उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता है हौंसलों से उड़ान होती है। " LAKSHYA KAINSE BANAYEN, HOW TO SET GOALS, LAKSHYA KYU JARURI HAIN, SMART GOALS, HINDI MOTIVATION नमस्कार दोस्तों आज हम लक्ष्य Goals के बारे में बात करेंगे। लक्ष्य कैसे बनांयें | HOW TO SET GOALS सफलता का मतलब लक्ष्य को हासिल करना है। जिन लोगों की जिंदगी में खुद के लक्ष्य नहीं होते हैं वह हमेशा दूसरों के सपनो के लिए काम करते हैं। इसलिए जिंदगी में खुद का एक दमदार सपना और लक्ष्य जरूर होना चाहिए। बड़े सपने देखना एक खूबसूरत आदत है और सपने नहीं देखना सामाजिक बुराई है। फर्क इस बात से नहीं पड़ता आप कहाँ से आये हैं , फर्क तो इससे पड़ता है कि आपको जाना कहाँ है। ज्यादातर लोग GOALS SET क्यों करते वे लक्ष्यों को महत्वपूर्ण नहीं मानते क्योंकि ऐंसे माहौल में पले - बड़े हैं जहाँ किसी के पास लक्ष्य नहीं रहे हैं। इसलिए वयस्क होने के बाद लक्ष्यों की शक्ति से अनजान रह जाते हैं। उनको मालूम ही नहीं लक्ष्य कैसे तय क...
it's a educational blog, where you can get motivational quotes, stories and daily motivational posts to boost up your energy and get motivated for achieve your goals. #Goforit.