आज में आपको BRIAN TRACY की बुक 21 SUCCESS SECRETS OF SELF MADE MILLIONAIRES की कुछ बातें SHARE जा रहा हूँ।
बचपन में AUTHOR BRIAN TRACY गरीब थे और उनकी ये इच्छा थी की 30 साल के होने तक वे एक अमीर बन जाएँ। लेकिन फिर बचपन से 30 साल के वे अमीर नहीं बन पाए , वो आर्थिक रूप से संघर्ष ही
कर रहे थे। तब वो परेशां होकर सोचने लगे की आखिर वो ऐंसी क्या गलती कर रहे हैं जिससे उन्हें SUCCESS नहीं मिल रही है। इसलिए उन्होंने फिर ये पता करना सुरु किया और खुद से प्रश्न करना सुरु किया की वो कौन से SECRETS हैं जो लोगों को MILLIONAIRES बना देते हैं या वो कोन सी ऐंसी चीजें हैं जिनकी वजह से AVERAGE लोग जो ज्यादा SMART या TALENTED नहीं होते या BELONG होने के बाबजूद भी MILLIONAIRES बन जाते हैं। इन्ही सवालों के जबाब वो ढूंढ़ने लगे। कई साल उन्होंने इसी TOPIC पर STUDY की जिसमे उन्हें चली जैसे की आज का TIME MILLIONAIRES बनने के लिए सबसे अच्छा समय है क्युकी MILLIONAIRES आज जितनी जल्दी बन रहे हैं उतने आज से पहले कभी नहीं बने क्युकी इतनी ज्यादा OPPORTUNITY की वजह से। उन्हें अपने QUESTIONS के कई SECRETS और ANSWER मिले जिसे FOLLOW करने के बाद वो FINALLY SUCCESSFUL बन गए उन्हें पता चला की MILLIONAIRES लोगो में कुछ स्पेशियल QUALITIES, हैबिट्स, और BEHAVIOR होते हैं MILLIONAIRES बनने बनने में सबसे ज्यादा HELP करते हैं जो ज्यादातर आम लोगो में नहीं होते हैं और उनके अंदर भी नहीं थे इसलिए उन्हें सक्सेस नहीं मिल पा रही थी। पर अच्छी बात तो इन MILLIONAIRES QUALITIES को LEARN करके उन्हें खुद के अंदर DEVELOPED भी MILLIONAIRES बन सकते हैं।
आज मैं आपके साथ वही HABITS QUALITIES शेयर कर रहा हूँ जिसे अंदर लाने के बाद आप भी SUCCESSFUL बन सकोगे।
1 . BACK FROM THE FUTURE
किसी भी सपने को पूरा करने से पहले ये जरुरी नहीं होता की प्लान बनाना, DECISIONS लेना, टीम बनना , बल्कि जरुरी होता है सपने देखने की हिम्मत करना जो SADLY इतना आसान होने बाद भी बहुत कम लोग करते हैं। कई लोग बड़े सपने देखने की हिम्मत ही नहीं कर पाते अगर आप उन्हें बड़े सपनो की बात करोगे तो वो उसे हंसी में टाल देंगे वो सपने देखने में भी LIMITATIONS रखते हैं और यही कारन है की वो कभी कुछ बड़ा नहीं कर पाते। AUTHOR बोलते हैं की आप सपने देखों जितने बड़े देखो उन्हें पूरा करने की लिए आप बैक फ्रॉम थे फ्यूचर TECHNIC प्रयोग कर सकते हो जो बहुत से SUCCESSFUL लोग USE करते हैं।
इसे USE करने के लिए आप अपने आप को 5 साल आगे IMAGINE करो। इमेजिन करो आपकी लाइफ के सभी सपने पुरे हो गए हैं तो अब आपकी वो परफेक्ट लाइफ कैसी होगी आप क्या काम कर रहे होंगे , आपकी लाइफ स्टाइल कैसी होगी। इसका यूज़ करके जितना ज्यादा आप अपनी परफेक्ट लाइफ इमैजिन करोगे हेल्थ, वेल्थ, रिलेशनशिप और हैप्पीनेस WISE उतना ज्यादा आप अपने उन ड्रीम्स तक पहुंचोगे और उतना ज्यादा फ़ास्ट आपके ड्रीम्स आप तक पहुंचेंगे। MILLIONAIRES की यह QUALITY अपने अंदर रखो और बड़े से बड़ा सपना देखो।
2. SELF EMPLOYED
अपने काम की RESPONSIBILITY खुद लेना शुरू कर दो। ज्यादातर लोग अपनी स्तिथी के लिए दूसरों को BLAME करते हैं जैसे GOVERNMENT, पड़ोसी, RELATIVES | BLAME करने का ATTITUDE ही उनके सपने का सबसे बड़ा दुसमन होता है। जब कोई ये सोचेगा की चीजें किसी दूसरे से ख़राब हो रही हैं तो वो ACTION लेगा ही नहीं क्यूंकि उनके हिसाब से उनके कण्ट्रोल में तो कुछ है ही नहीं तो वो क्या करेंगे।
जबकि दूसरी तरफ जो इंसान खुद जिम्मेदारी लेता है वो एक्शन्स लेता है SOLUTIONS निकालता है SITUATION कितनी भी बुरी क्यों न हो उन्हें BATTER बना ही लेता है एक्शन्स लेके।
RESPONSIBILITY लेने का ATTITUDE दुनिया बदलने की ताकत रखता है। SO TAKE 100% RESPONSIBILITY FOR EVERYTHING.
3. WORK HARDER AND LONGER
यदि आप सच में MILLIONAIRES बनना चाहते तो AUTHOR है की आपको 40 + फार्मूला का उसे करना पड़ेगा। यदि हफ्ते में 40 HOURS काम कर तो जो सायद आपकी लाइफ ठीक ठाक काटने में मदद करेगा। लेकिन जो HOURS आप 40 के ऊपर लगाओगे वही मेहनत निश्चित करेगी की आप लाइफ में कितने सफल बनोगे।
आपकी सक्सेस उन्ही एक्स्ट्रा HOURS में छुपी है जो आप नार्मल लोगो के अलावा करोगे। जो MILLIONAIRES हुए हैं वो हफ्ते में 70 80 HOURS काम कर चुके हैं यही चीज उन्हें MILLIONAIRES बनती है और ऐंसे लेवल पर ला देती है जहाँ से वो महीने भर की छुट्टी लेके दुनिया घूम सकते हैं बिना किसी चिंता के।
ALWAYS WORK HARD
4. DEDICATE YOURSELF FOR LIFELONG LEARNING
ज्यादातर लोगो को लगता है की स्कूल या COLLAGE लाइफ के बाद पढ़ाई ख़तम हो जाती है और फिर WORKING लाइफ जाती है।
जबकि जो सेल्फ मेड MILLIONAIRES होते हैं वो ये बात समझते हैं की असली पढ़ाई तो COLLAGE के शुरू होती है वो लगातार सीखते रहते हैं।
AUTHOR बोलते हैं की लाइफ LONG LEARNING MILLIONAIRES बनने की MINIMUM REQUIREMENT होती है।
इस बदलती हुई दुनिया में आपका चीजें सीखते रहना है।
आप भी हर दिन 1 HOURS कुछ नया सीखने में USE कर सकते हो।
HOPE आपको पोस्ट पसंद आयी होगी।
THANKS
Comments
Post a Comment