एक बार एक मंदिर में पुजारी होता है । वह भगवान का बहुत बड़ा भक्त होता है,दिन भर वह पूजा-पाठ करता है मंदिर में ही सोता है वह लोगों की बहुत सेवा करता था। एक समय उस इलाके में बाढ़ आती है तो मंदिर तक भी बाढ़ का पानी आता है और धीरे धीरे कर के मंदिर डूबने लगता है तो वह पुजारी सोचता है कि मुझे तो मेरे भगवान बचाएंगे और मंदिर में बैठा रहता है। पानी में उस समय एक हवा से भरी हुई ट्यूब बहकर जा रही होती है पुजारी सोचते हैं मुझे तो मेरे भगवान बचाएंगे और टयूब में नहीं बैठता। फिर एक नाव जाती है जिस पर बहुत सारे लोग सवार रहते हैं वह उस पुजारी को नाव में आने को कहते हैं पर वह पुजारी नहीं जाता है। धीरे धीरे पानी का स्तर बढ़ने लगता है और मंदिर डूबने लगता है तो पुजारी मंदिर की छत के ऊपर चढ़ जाता है और धीरे धीरे छत पर भी पानी आ जाता है। पुजारी फिर भी प्रार्थना करता मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा । तभी ऊपर से एक हेलिकॉप्टर आता है और उसमें से एक रस्सी नीचे आती है वो उस पुजारी को बोलते हैं कि आप रस्सी से ऊपर आ जाओ पर पुजारी नही जाता है वह बोलता है कि मुझे बचने मेरे भगवान आएंगे । धीरे धीरे पानी...
it's a educational blog, where you can get motivational quotes, stories and daily motivational posts to boost up your energy and get motivated for achieve your goals. #Goforit.