एक बार एक मंदिर में पुजारी होता है । वह भगवान का बहुत बड़ा भक्त होता है,दिन भर वह पूजा-पाठ करता है मंदिर में ही सोता है वह लोगों की बहुत सेवा करता था।
एक समय उस इलाके में बाढ़ आती है तो मंदिर तक भी बाढ़ का पानी आता है और धीरे धीरे कर के मंदिर डूबने लगता है तो वह पुजारी सोचता है कि मुझे तो मेरे भगवान बचाएंगे और मंदिर में बैठा रहता है। पानी में उस समय एक हवा से भरी हुई ट्यूब बहकर जा रही होती है पुजारी सोचते हैं मुझे तो मेरे भगवान बचाएंगे और टयूब में नहीं बैठता। फिर एक नाव जाती है जिस पर बहुत सारे लोग सवार रहते हैं वह उस पुजारी को नाव में आने को कहते हैं पर वह पुजारी नहीं जाता है। धीरे धीरे पानी का स्तर बढ़ने लगता है और मंदिर डूबने लगता है तो पुजारी मंदिर की छत के ऊपर चढ़ जाता है और धीरे धीरे छत पर भी पानी आ जाता है। पुजारी फिर भी प्रार्थना करता मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा ।
तभी ऊपर से एक हेलिकॉप्टर आता है और उसमें से एक रस्सी नीचे आती है वो उस पुजारी को बोलते हैं कि आप रस्सी से ऊपर आ जाओ पर पुजारी नही जाता है वह बोलता है कि मुझे बचने मेरे भगवान आएंगे । धीरे धीरे पानी का स्तर बढ़ता है और वह पुजारी दुब कर मर जाता है ।तो जब वह ऊपर भगवान के पास जाता है तो वह भगवान से पूछता है कि मैन पुरी जिंदगी आपकी इतनी भक्ति की कुछ भी गलत काम नही किया और आप मुझे बचाने तक नही आये ।
तो भगवान जबाब देते हैं कि मूर्ख वो ट्यूब, नाव और हेलीकॉप्टर किसने भेजा था वो सब मेने ही भेजे थे तुम्हें बचाने के लिए ।
इस story से यह सीखने को मिलता है कि
भगवान सिर्फ रास्ते या opportunity देता है उसको पहचानकर उस पर चलना हमारा काम होता है।
कई बार हमारे साथ भी ऐंसा ही होता है हम opportunity या मौकों को पहचान नही पाते और फिर भगवान को दोष देते हैं। लेकिन आपने यह स्टोरी पढ़ी तो आप तो समझ गए लेकिन आप औरों को भी यह story सुनाओ इसे share करो जिससे औरों को भी यह समझ आ जाये ।
Thank you
Hindi stories
तुम्हारा जेबकतरा hindi story
डी-मार्ट - जिसने देश में रिटेल बिज़नेस की लहर लाई
हिंदी मोटिवेशनल story
अगर MASSAGE अच्छा लगा तो SHARE जरूर करें।
मोटिवेशनल कोट्स के लिए INSTAGRAM पर FOLLOW या FACEBOOK PAGE को LIKE करे।
YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें।
Comments
Post a Comment