Skip to main content

Opportunity हिंदी motivational Story


एक बार एक मंदिर में पुजारी होता है । वह भगवान का बहुत बड़ा भक्त होता है,दिन भर वह पूजा-पाठ करता है मंदिर में ही सोता है वह लोगों की बहुत सेवा करता था।
 एक समय उस इलाके में बाढ़ आती है तो मंदिर तक भी बाढ़ का पानी आता है और धीरे धीरे कर के मंदिर डूबने लगता है तो वह पुजारी सोचता है कि मुझे तो मेरे भगवान बचाएंगे और मंदिर में बैठा रहता है। पानी में उस समय एक हवा से भरी हुई ट्यूब बहकर जा रही होती है पुजारी सोचते हैं मुझे तो मेरे भगवान बचाएंगे और टयूब में नहीं बैठता। फिर एक नाव जाती है जिस पर बहुत सारे लोग सवार रहते हैं वह उस पुजारी को नाव में आने को कहते हैं पर वह पुजारी नहीं जाता है। धीरे धीरे पानी का स्तर बढ़ने लगता है और मंदिर डूबने लगता है तो  पुजारी मंदिर की छत के ऊपर चढ़ जाता है और धीरे धीरे छत पर भी पानी आ जाता है। पुजारी फिर भी  प्रार्थना करता मुझे तो मेरा भगवान बचाएगा ।
तभी ऊपर से एक हेलिकॉप्टर आता है और उसमें से एक रस्सी नीचे आती है वो उस पुजारी को बोलते हैं कि आप रस्सी से ऊपर आ जाओ पर पुजारी नही जाता है वह बोलता है कि मुझे बचने मेरे भगवान आएंगे । धीरे धीरे पानी का स्तर बढ़ता है और वह पुजारी दुब कर मर जाता है ।तो जब वह ऊपर भगवान के पास जाता है तो वह भगवान से पूछता है कि मैन पुरी जिंदगी आपकी इतनी भक्ति की कुछ भी गलत काम नही किया और आप मुझे बचाने तक नही आये ।
तो भगवान जबाब देते हैं कि मूर्ख वो ट्यूब, नाव और हेलीकॉप्टर किसने भेजा था वो सब मेने ही भेजे थे तुम्हें बचाने के लिए ।
इस story से यह सीखने को मिलता है कि
भगवान सिर्फ रास्ते या  opportunity देता है उसको पहचानकर उस पर चलना हमारा काम होता है।

कई बार हमारे साथ भी ऐंसा ही होता है हम opportunity या मौकों को पहचान नही पाते और फिर भगवान को दोष देते हैं। लेकिन आपने यह स्टोरी पढ़ी तो आप तो समझ गए लेकिन आप औरों को भी यह story सुनाओ इसे share करो जिससे औरों को भी यह समझ आ जाये ।
Thank you


Hindi stories

तुम्हारा जेबकतरा hindi story

डी-मार्ट - जिसने देश में रिटेल बिज़नेस की लहर लाई

हिंदी मोटिवेशनल story

अगर MASSAGE अच्छा लगा तो SHARE जरूर करें। 
मोटिवेशनल कोट्स के लिए INSTAGRAM पर FOLLOW या FACEBOOK PAGE को LIKE करे। 
YOU-TUBE चैनल  सब्सक्राइब करें। 





Comments

Popular posts from this blog

30 motivation quotes : make your day

Quote 1 . जब लोग आपको Copy करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में Success हो रहे हों. Quoted 2 . कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे. Quote 3 . जिस व्यक्ति के सपने  खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म. Quote 4 . यदि “Plan A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों. Quote 5 . जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की. Quote 6 . भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं. Quote 7 . अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं. Quote 8 . कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता. Quote 9 . महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है. Quote 10 . जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो. Quote 11 . अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये. Quote 12 . सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते. Quote 13 . जीतने वाले अलग चीज...

morning motivational quotes

1.The pain you feel today, will be the strength you need tomorrow  2.if you are struggling you are in progressing 3. To succeed in life, you need two things: ignorance and confidence.  4. When we all help one another everybody wins.  4. Never stop learning, because life never stop Teaching. 5. Sometimes life is about risking everything for a dream no one but you can see 6. Stay hopeful. you never know what tomorrow might bring 7. One bad chapter doesn't mean end of story. 8. One small positive thought in the morning can change the entire outcome of your day.

रिच डैड पुअर डैड बुक से 5 सीख 5 Lesson You Can Learned from Rich Dad Poor Dad Book

रिच डैड पुअर डैड बुक से महत्वपूर्ण 5 सीख हेलो आपको  मेरा नमस्कार इस आर्टिकल में आपका स्वागत है।   इसमें आपको अमीर और गरीब लोगो में 5 आदतें सीखने को मिलेगी , जो रोबर्ट कियोसाकि ने रिच डैड पुअर डैड बुक में बताई हैं, जिनको समझ कर आपकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है।  तो इसआर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।    इसमें आपको  रिच डैड पुअर डैड बुक की 5 महत्वपूर्ण सीख सीखने को मिलेंगी, जिससे पैसों को लेकर आपका पूरा MINDSET बदलने वाला है।  इससे पहले आपको रिच डैड पुअर डैड बुक के बारे में बता दूँ तो यह बुक रोबर्ट कियोसाकि ने 1997 में publish की जो एक वर्ल्ड बेस्ट सेलिंग बुक्स में से एक हैं।  इस बुक में रोबर्ट कियोसाकि ने अपने और अपने दोस्त माइक के पिता दोनों की सीख को बताया हैं।  रोबर्ट के पिता एक नौकरीपेशा व्यक्ति थे जिनको रोबर्ट ने पुअर डैड तथा माइक के पिता जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन थे उनको रोबर्ट ने रिच डैड कहकर सम्बोधित किया हैं। पूरी बुक में जो सीख है वो इन्ही के विचारों को लेकर है।  वैसे तो इस बुक में 9 अध्याय...