एक बार हेलन केलन से किसी ने पूछा, " जीवन में अंधा होना होने से भी बड़ा अभिशाप कोई हो सकता है क्या?"
हां, हेलेन केलर ने कहा, दृष्टि ना होना, लक्ष्य का ना होना जीवन में अंधे होने से बड़ा अभिशाप है ।नेत्रहीनता इतनी बड़ी समस्या नहीं है , जितनी लक्ष्य या दृष्टि के ना होने से समस्याएं जन्मती है ।
हेलन केलन अमेरिकन अंधी महिला थी, जिन्होंने दो बार हवाई जहाज उड़ाया - जो विकलांग लोगों की मदद एवं विश्व शांति के लिए विश्व भ्रमण करती रहती थी । उन्होंने अपने जीवन में 9 वर्ष की उम्र में 1.5 वर्ष के प्रयास के बाद पहला शब्द बोलना सीखा।
हां, हेलेन केलर ने कहा, दृष्टि ना होना, लक्ष्य का ना होना जीवन में अंधे होने से बड़ा अभिशाप है ।नेत्रहीनता इतनी बड़ी समस्या नहीं है , जितनी लक्ष्य या दृष्टि के ना होने से समस्याएं जन्मती है ।
हेलेन केलन औऱ लक्ष्य |
हेलन केलन अमेरिकन अंधी महिला थी, जिन्होंने दो बार हवाई जहाज उड़ाया - जो विकलांग लोगों की मदद एवं विश्व शांति के लिए विश्व भ्रमण करती रहती थी । उन्होंने अपने जीवन में 9 वर्ष की उम्र में 1.5 वर्ष के प्रयास के बाद पहला शब्द बोलना सीखा।
Comments
Post a Comment