सबसे पहली चीज ये है की अगर आप एक कंपनी स्टार्ट कर रहे हो तो आपको बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करना पड़ेगा। बहुत ज्यादा हार्ड वर्क से क्या मतलब होता है ?
दूसरी चीज अगर आप एक बिज़नेस सुरु कर रहे हो या कोई कंपनी ज्वाइन कर रहे हो सबसे important ये है की आप महान लोगो को अट्रेक्ट करो तो ऐंसे लोगो के साथ रहो या ऐंसे लोगो का ग्रुप ज्वाइन करो जो अमेजिंग हैं , जिनकी आप दिल से respect करते हो या अगर आप बिज़नेस सुरु कर रहे हो तो आपको महान लोगो को साथ लाना चाहिए। एक कंपनी ऐंसे लोगो का ग्रुप होती है जो एक प्रोडक्ट या सर्विस बनाने के लिए साथ काम करते हैं। तो वो ग्रुप कितना टेलेंटेड और हार्ड वर्किंग है और वो ग्रुप किस direction में focused है ये decide करेगा की आपकी कंपनी कामयाब होगी या नहीं। तो अगर आप एक कंपनी शुरू कर रहे हो तो महान लोगो को साथ में लाने के लिए जो कर सकते हो करो। इसके बाद में ये कहूंगा की शोर पर नहीं संकेतों पर ध्यान दो। कई कंपनियां यहाँ पर कंफ्यूज हो जाती है वो बहुत सारा पैसा ऐंसी चीजों और ऐंसे कामों पर खर्च करती है जो उनके प्रोडक्ट को असल में बेहतर नहीं बनाते। फॉर example टेस्ला में हम कभी भी एडवरटाइजिंग पर पैंसा खर्च करते। हम सारा पैसा रिसेर्च एंड डेवलोपमेन्ट, मैनुफेक्चरिंग और डिज़ाइन में लगा देते हैं ताकि हम कार को बेहतर से बेहतर बना सकें। और मेरा ख्याल हैं की आगे बढ़ने का यही तरीका है हर कंपनी को यही सोचना चाहिए की जो पैसा हम लगा रहे हैं और जो मेहनत हम कर रहे हैं क्या इससे हमारा प्रोडक्ट या हमारी सर्विस बेहतर बन रही है ? अगर नहीं तो उन्हें वो एफर्ट करना बंद कर देना चाहिए। और वो पैसा खर्च करना
बंद कर देना चाहिए। और आखिरी चीज ये की ट्रेंड को फॉलो मत करो। आपने मुझे ये कहते हुए देखा होगा की फिजिक्स के नजरिये से सोचना अच्छा है। फिजिक्स में किसी भी चीज को जानने के लिए छोटे छोटे टुकड़ों में डिवाइड करके उस चीज की तह तक जाते हैं तो आप किसी और से खुद को compare मत करो। जो काम आप करना चाहते हो उसे छोटे छोटे टुकड़ों में इतना डिवाइड कर दो की आप उसके बेसिक फैक्ट तक पहुँच जाओ फिर वहाँ से उसे समझाना सुरु करो। ये एक बहुत अच्छा तरीका है ये जानने का की जो काम आप करना चाहते हो वो सच्च में beneficial होगा या फिर आप किसी दूसरे को देख कर ये काम करना चाहते हो इस तरह से सोचना मुश्किल है आओ हर चीज के बारे में इस तरह से नहीं सोच सकते ऐंसा सोचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन आप कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हो तो यही तरीका बेस्ट तरीका है सोचने का। ये सच में एक बहुत पॉवरफुल तरीका है सोचने का। और आखिर में जो चीज मैं आपको करने के लिए इनकॉरेज करूँगा वो ये की ये टाइम रिस्क लेने का है। आपके बच्चे नहीं हैं आपके ऊपर जिम्मेदारियां नहीं हैं। लेकिन जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी जिम्मेदारियां भी बढ़नी सुरु हो जाएगी और जब आपकी एक फेमिली होगी तब आप रिस्क लोगे तो आप वो रिस्क सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपनी फैमिली के लिए ले रहे होंगे। ऐंसे में रिस्क लेना मुश्किल हो जाता है और काम करना मुस्किल हो जाता है आज आपके पास टाइम है। मैं आपको encourage करूँगा की आप रिस्क लो। कुछ साहसिक काम करो। आपको इसका कभी अफ़सोस नहीं होगा। "
Elon Musk ने कहा
" जब मेने और मेरे भाई ने अपनी पहली कंपनी सुरु की थी तो हमने तो हमने एक घर लेने की बजाय एक छोटा सा ऑफीस किराया पर लिया था। हम सोफे पर सोते थे। न्यूयॉर्क के सरकारी बाथरूम में नहाते थे। हमारे पास सिर्फ एक ही कंप्यूटर था। हमारी वेबसाइट दिन भर ऑनलाइन रहती थी और मैं रात भर कोडिंग करता था हफ्ते में साथ दिन हमेशा , तो अगर आप एक कंपनी सुरु कर रहे हो तो जम कर मेहनत करो , चाहे कुछ भी हो जाये। थोड़ा हिसाब लगाओ। अगर कोई इंसान हफ्ते में पचास घंटे काम कर रहा है और आप १०० घंटे काम कर रहे हो। तो जितना वो एक साल में achieve करेगा वो आप ६ महीने में ही कर लोगे।दूसरी चीज अगर आप एक बिज़नेस सुरु कर रहे हो या कोई कंपनी ज्वाइन कर रहे हो सबसे important ये है की आप महान लोगो को अट्रेक्ट करो तो ऐंसे लोगो के साथ रहो या ऐंसे लोगो का ग्रुप ज्वाइन करो जो अमेजिंग हैं , जिनकी आप दिल से respect करते हो या अगर आप बिज़नेस सुरु कर रहे हो तो आपको महान लोगो को साथ लाना चाहिए। एक कंपनी ऐंसे लोगो का ग्रुप होती है जो एक प्रोडक्ट या सर्विस बनाने के लिए साथ काम करते हैं। तो वो ग्रुप कितना टेलेंटेड और हार्ड वर्किंग है और वो ग्रुप किस direction में focused है ये decide करेगा की आपकी कंपनी कामयाब होगी या नहीं। तो अगर आप एक कंपनी शुरू कर रहे हो तो महान लोगो को साथ में लाने के लिए जो कर सकते हो करो। इसके बाद में ये कहूंगा की शोर पर नहीं संकेतों पर ध्यान दो। कई कंपनियां यहाँ पर कंफ्यूज हो जाती है वो बहुत सारा पैसा ऐंसी चीजों और ऐंसे कामों पर खर्च करती है जो उनके प्रोडक्ट को असल में बेहतर नहीं बनाते। फॉर example टेस्ला में हम कभी भी एडवरटाइजिंग पर पैंसा खर्च करते। हम सारा पैसा रिसेर्च एंड डेवलोपमेन्ट, मैनुफेक्चरिंग और डिज़ाइन में लगा देते हैं ताकि हम कार को बेहतर से बेहतर बना सकें। और मेरा ख्याल हैं की आगे बढ़ने का यही तरीका है हर कंपनी को यही सोचना चाहिए की जो पैसा हम लगा रहे हैं और जो मेहनत हम कर रहे हैं क्या इससे हमारा प्रोडक्ट या हमारी सर्विस बेहतर बन रही है ? अगर नहीं तो उन्हें वो एफर्ट करना बंद कर देना चाहिए। और वो पैसा खर्च करना
बंद कर देना चाहिए। और आखिरी चीज ये की ट्रेंड को फॉलो मत करो। आपने मुझे ये कहते हुए देखा होगा की फिजिक्स के नजरिये से सोचना अच्छा है। फिजिक्स में किसी भी चीज को जानने के लिए छोटे छोटे टुकड़ों में डिवाइड करके उस चीज की तह तक जाते हैं तो आप किसी और से खुद को compare मत करो। जो काम आप करना चाहते हो उसे छोटे छोटे टुकड़ों में इतना डिवाइड कर दो की आप उसके बेसिक फैक्ट तक पहुँच जाओ फिर वहाँ से उसे समझाना सुरु करो। ये एक बहुत अच्छा तरीका है ये जानने का की जो काम आप करना चाहते हो वो सच्च में beneficial होगा या फिर आप किसी दूसरे को देख कर ये काम करना चाहते हो इस तरह से सोचना मुश्किल है आओ हर चीज के बारे में इस तरह से नहीं सोच सकते ऐंसा सोचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन आप कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हो तो यही तरीका बेस्ट तरीका है सोचने का। ये सच में एक बहुत पॉवरफुल तरीका है सोचने का। और आखिर में जो चीज मैं आपको करने के लिए इनकॉरेज करूँगा वो ये की ये टाइम रिस्क लेने का है। आपके बच्चे नहीं हैं आपके ऊपर जिम्मेदारियां नहीं हैं। लेकिन जैसे जैसे आपकी उम्र बढ़ेगी जिम्मेदारियां भी बढ़नी सुरु हो जाएगी और जब आपकी एक फेमिली होगी तब आप रिस्क लोगे तो आप वो रिस्क सिर्फ अपने लिए नहीं बल्कि अपनी फैमिली के लिए ले रहे होंगे। ऐंसे में रिस्क लेना मुश्किल हो जाता है और काम करना मुस्किल हो जाता है आज आपके पास टाइम है। मैं आपको encourage करूँगा की आप रिस्क लो। कुछ साहसिक काम करो। आपको इसका कभी अफ़सोस नहीं होगा। "
Comments
Post a Comment