Skip to main content

Chaiwala & Author of 25 Books | Hindi inspirational story

laxman rao chaiwala and authore of 25 books


मन में जिनके विश्वास होता  है 
वही ज़माने में नाम करते हैं ,
जिनके होंसले होते हैं बुलंद 
वह लोग अक्सर बड़े काम करते हैं। 

ऐंसी ही कुछ कहानी है लक्मण राव जी की, जिन्होंने लोगों को चाय पिलाते पिलाते लिख डाली 25  किताबें और बहुत से अवार्ड और सम्मान के साथ आज चायवाला के साथ २५ किताबों के लेखक भी हैं।  बहुत सारे बिदेशी  newspaper के headline  भी बन चुके हैं।  यूरोप में बहुत सारे  newspaper  में इनके  बारे में आर्टिकल भी छपे हैं। 
Laxman  Rao  जी का जन्म  22 July 1952 को तालेगांव दशासर अमरावती महाराष्ट्र में एक गरीब परिवार में  हुआ था।  बचपन से ही इनकी पढ़ाई में काफी रूचि थी. जब ये  सातवीं आठवीं कक्षा में थे तो उस समय इनके गांव के काफी सारे दोस्त शहर  में पढ़ते थे और जब वे छुट्टी में  घर आते थे तो कुछ किताबे और उपन्यास (NOVAL)  भी साथ में लाते थे,तो लक्मण राव जी उन्हें मांगकर वो साहित्य पड़ते थे।  उस समय में गुलसन नंदा जी के उपन्यास  काफी प्रसिद्ध थे, तो उनके साहित्य पढ़ कर  लक्मण जी काफी प्रभावित हुए और बाद में खुद खरीदकर भी साहित्य पढ़ने लगे। उस समय पर 1 , 1.5, 3   रूपये  में साहित्य की बुक मिल जाती थी। लक्मण जी ने  बहुत सारे उपन्यास पड़े, और वहां से उन्हें  गुलसन नंदा जी की तरह बनने की प्रेरणा मिली।  और कहते हैं न किसी चीज को अगर आप दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलवाने में लग जाती है बस आपके सपने  बड़े होने चाहिए और आपको खुद पर विश्वाश होना चाहिए  तो आपको व सब मिल ही जाता हैं , लेकिन उसके लिए मेहनत तो करनी ही पड़ती है कीमत तो चुकानी ही पड़ती है। 
लक्मण जी गुलसन नंदा जी की तरह बनना तो चाहते थे  लेकिन उनकी आर्थिक स्तिथि  भी ठीक नहीं थी  और  उस तरह की उनकी  शेक्षणिक योग्यता भी नहीं थी।  तो मात्र दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद लक्मण जी काम की तलाश में दिल्ली आ गए।  लेकिन कोई ढंग की जॉब नहीं मिली क्योकि शेक्षणिक योग्यता उतनी ज्यादा  थी नहीं।  तो  चाय की छोटी से दुकान से शुरुआत की  जिससे उनका घर खर्चा चलने लगा ।  थोड़े समय बाद  चाय की दुकान से थोड़ी ठीक ठीक ठाक आमदनी  होने लगी  जिससे घर थोड़ा अच्छे से चलने लगा।  
वो काम के साथ साथ उपन्यास पढ़ते और किताबें लिखते थे  , उनके सामने चैलेंज तो काफी थे क्युकी उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई मराठी भाषा में की थी और उनकी रूचि हिंदी में थी,  किताबे लिखना और उपन्यास वो हिंदी में पढ़ते लिखते थे।  तो काफी सारे लोग उनसे पूछते थे की वो ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं हैं  फिर ये सब काम कैंसे कर  लेते हो , इसलिए उन्होंने अपने पढ़ाई को जारी  रखने का सोचा  और 37 साल की उम्र में बारवी की पढ़ाई पूरी की और दिल्ली UNIVERCITY  से 50 साल की उम्र में BA की  पढ़ाई पूरी की और 63 साल की उम्र में IGNOU  से हिंदी में MA  की पढ़ाई की। 
1978 में  जब वो अपनी चाय, पान मसाला  की दुकान चला रहे थे तो उस समय उन्होंने काफी सारे लोगो के कहने और सलाह पर   PUBLICER से मिलकर  अपनी  बुक PUBLICE  के बारे में सोचा। तो जब वो काफी सारे  पब्लिसर्स से मिले तो सब ने उन्हें रिजेक्ट किया ,लक्मण जी तो ये सपना देख कर पब्लिसर्स के पास गए थे की उनकी बुक्स छपेगी तो पब्लिसर्स के माध्यम से उन्हें रॉयल्टी मिलती रहेगी, लेकिन यहाँ तो सब उल्टा  हो रहां  था, कोई  उनसे पैसे मांग रहा था तो कोई कुछ, लेकिन लक्मण जी के पास उतना पैसा तो नहीं था तो किसी भी पब्लिसर उनकी बुक नहीं छापी  ,  यहाँ  तक की किसी भी पब्लिसर्स ने उनकी किताबें तक नहीं देखी  , लेकिन लक्मण जी ने हार नहीं मानी और अपना रास्ता खुद चुना और अपनी बुक्स को खुद पब्लिस करने लगे। 


काफी सारे लोगों के लिए तो लक्मण जी सिर्फ एक चाय वाला होंगे लेकिन जिन्होंने इनकी बुक्स पढ़ी हैं या जो लोग इन्हे जानते हैं  वो इन्हे "लेखक जी" कहकर बुलाते हैं,  जो एक बहुत बड़े सम्मान की बात है।  राष्ट्रपति भवन के किसी बरिष्ठ अधिकारी ने जब विदेशो में  इनके बारे में पढ़ा तो वो खुद इनसे मिलने भी आये और इन्हे अति विशिष्ठ ब्यक्ति का पुरुष्कार भी दिया। 
लक्मण जी के बारे में विदेशी मीडिया में भी काफी सारे आर्टिकल छपे हुए हैं जैसे लन्दन के THE GAURDIAN , NEW YORK TIME , BBC  आदि में

laxman rao chaiwala and authore of 25 books.


लक्मण राव जी इस उम्र में भी चाय बेचने के साथ साथ  किताबे लिखने के लिए भी समय निकल ही लेते  हैं ,
उनका मानना है की अगर आप किसी काम को दिल से पसंद करते हैं तो उसके लिए समय निकल ही जाता हैं , 
SHAKESPEAR की किताबों से प्रभावित होकर लक्मन जी ने भी अपनी किताबों का कवरपेज  B & W  रखा क्युकी इनका मानना हैं की B & W साहित्य का रंग है।   इन्होने अपनी प्रत्येक पुष्तक की PRICE  300 रूपये  रखी है , क्युकी इनका मकसद है की इनकी किताबे जन जन तक पहुंचे , इनकी किताबे FLIPKART और AMAZON पर ऑनलाइन भी बिकती हैं। 


लक्मण राव  जी के द्वारा लिखी गयी कुछ किताबें और  उपन्यास 


Books


1.Premchand Ka Vyyaktitva
2.The Barrister Gandhi
3.Bhartiya Arthshastra
3.Pradhanmantri: Indira Gandhi Ke Karyakaal Par Aadharit
4.Drishtekonn: Vartamaan Ghatnaon Par Aadharit
5.Abhivyaktie: Jwalant Samasyaon Par Aadharit Sahityik Vishleshan
6.Adhyapak: Hindi Play
7.Mannviki Hindi Sahitya
8.Ahannkarr: Satya Ghatnaon Par Aadharit Sahityik Vishleshan
9.Betiyoon Ka Astitva: Motivational Book
10.Navyuvakon Ka Uttardayitvva: Motivational Book


Novels


1.Nai Duniya Ki Nai Kahani (First Novel, 1979)[5]
2.Rammdas: Vidyarthi Jeevan Par Aadharit Shikshaprad Upanyas
3.Dansh: Samajik Ghatnaon Par Aadharit Prernatmak Upanyas
4.Renuu: Mahila Pradhan Prernatmak Upanyas
5.Pattiyon Ki Sarsaraahat: Samajik Bandhanon Par Aadharit Maarmik Upanyas
6.Narmmada: Prem Prasangon Par Aadharit Maarmik Upanyas
7.Love Beyond Social Confines: Romantic Suspense Novel



लक्मण राव जी पर हमें गर्व है अगर हम कुछ करने के लिए दृढ संकल्प ले तो  वो जरूर पूरा होता है।

जय हिन्द वन्दे मातरम 




Comments

Popular posts from this blog

30 motivation quotes : make your day

Quote 1 . जब लोग आपको Copy करने लगें तो समझ लेना जिंदगी में Success हो रहे हों. Quoted 2 . कमाओ…कमाते रहो और तब तक कमाओ, जब तक महंगी चीज सस्ती न लगने लगे. Quote 3 . जिस व्यक्ति के सपने  खत्म, उसकी तरक्की भी खत्म. Quote 4 . यदि “Plan A” काम नही कर रहा, तो कोई बात नही 25 और Letters बचे हैं उन पर Try करों. Quote 5 . जिस व्यक्ति ने कभी गलती नहीं कि उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं की. Quote 6 . भीड़ हौंसला तो देती हैं लेकिन पहचान छिन लेती हैं. Quote 7 . अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं. Quote 8 . कोई भी महान व्यक्ति अवसरों की कमी के बारे में शिकायत नहीं करता. Quote 9 . महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है. Quote 10 . जिस चीज में आपका Interest हैं उसे करने का कोई टाईम फिक्स नही होता. चाहे रात के 1 ही क्यों न बजे हो. Quote 11 . अगर आप चाहते हैं कि, कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद कीजिये. Quote 12 . सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप नदी नहीं पार कर सकते. Quote 13 . जीतने वाले अलग चीज...

morning motivational quotes

1.The pain you feel today, will be the strength you need tomorrow  2.if you are struggling you are in progressing 3. To succeed in life, you need two things: ignorance and confidence.  4. When we all help one another everybody wins.  4. Never stop learning, because life never stop Teaching. 5. Sometimes life is about risking everything for a dream no one but you can see 6. Stay hopeful. you never know what tomorrow might bring 7. One bad chapter doesn't mean end of story. 8. One small positive thought in the morning can change the entire outcome of your day.

रिच डैड पुअर डैड बुक से 5 सीख 5 Lesson You Can Learned from Rich Dad Poor Dad Book

रिच डैड पुअर डैड बुक से महत्वपूर्ण 5 सीख हेलो आपको  मेरा नमस्कार इस आर्टिकल में आपका स्वागत है।   इसमें आपको अमीर और गरीब लोगो में 5 आदतें सीखने को मिलेगी , जो रोबर्ट कियोसाकि ने रिच डैड पुअर डैड बुक में बताई हैं, जिनको समझ कर आपकी जिंदगी में एक बहुत बड़ा परिवर्तन हो सकता है।  तो इसआर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।    इसमें आपको  रिच डैड पुअर डैड बुक की 5 महत्वपूर्ण सीख सीखने को मिलेंगी, जिससे पैसों को लेकर आपका पूरा MINDSET बदलने वाला है।  इससे पहले आपको रिच डैड पुअर डैड बुक के बारे में बता दूँ तो यह बुक रोबर्ट कियोसाकि ने 1997 में publish की जो एक वर्ल्ड बेस्ट सेलिंग बुक्स में से एक हैं।  इस बुक में रोबर्ट कियोसाकि ने अपने और अपने दोस्त माइक के पिता दोनों की सीख को बताया हैं।  रोबर्ट के पिता एक नौकरीपेशा व्यक्ति थे जिनको रोबर्ट ने पुअर डैड तथा माइक के पिता जो एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन थे उनको रोबर्ट ने रिच डैड कहकर सम्बोधित किया हैं। पूरी बुक में जो सीख है वो इन्ही के विचारों को लेकर है।  वैसे तो इस बुक में 9 अध्याय...