यदि आप किसी के दिल तक पहुँचना चाहते हैं तो आप उसे हंसाइए। और हमारे जीवन में कार्टून यही काम करते हैं। अपनी विभिन्न मुद्राओं से ये हंसी सी बिखेर देते हैं। कार्टून जगत के सरताज "टॉम एंड जैरी" एक ऐसी सीरीज है जिसने अपने दर्शकों का हंसा-हंसाकर उनका मन जीत लिया है। हालाँकि आज कार्टून सीरीज की कोई कमी नहीं है लेकिन "टॉम एंड जैरी" की एक अलग ही पहचान है और पिछले करीब सात दशकों से ये हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। हर उम्र का व्यक्ति इसका दीवाना बन चुका है।
साल 1940 में "टॉम एंड जैरी" कार्टून सीरीज को अमेरिका के William Hanna और Joseph Barbera ने मिलकर बनाया था। यही वो कार्टून है जिसका आनंद पीढ़ी दर पीढ़ी ले रही है। ये वो समय था जब कम्प्यूटर्स नहीं होते थे और एक-एक एनीमेशन को बनाने में चित्रकारों और फिल्मकारों को दिन रात एक करके मेहनत करनी पड़ती थी। यह सीरीज मुख्य रूप से दो चरित्रों - टॉम जो की एक बिल्ला है और दूसरा जैरी एक चूहा है, के इर्द गिर्द घूमती है।
इसकी कहानी में अधिकतर इन दोनों की प्यारी सी नोंक-झोंक को एक कॉमेडी के रूप में दिखाया जाता है। एक छोटे से कांसेप्ट को जिस खूबसूरती से एक कहानी का रूप मिला ये वाकई क़ाबिले तारीफ़ है। इस कॉमिक सीरीज में कॉमेडी के साथ एक बड़ी प्यारी सी सीख भी हुआ करती है जो बच्चों को बहुत अच्छी लगती है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता है की इसमें किसी भी प्रकार के कोई डायलाग ही नहीं होते। और बिना डायलाग के भी हम इसका भरपूर आनंद लेते हैं।
William Hanna और Joseph Barbera 1930 में MGM Cartoon की Unit से जुड़े हुए थे। हालाँकि उन दिनों MGM के कार्टून बुरी तरह फ्लॉप हो रहे थे। ऐसी स्थिति में Storyman और Character Designer Joseph Barbera और Director William Hanna ने मिलकर इसकी बागडोर अपने हाथों में ली। और साल 1940 में चूहे और बिल्ली की कहानी पर आधारित एक कार्टून शो "Puss Gets The Boots " शुरू किया। इस सीरीज को लोगों ने बहुत पसंद किया और इसे 1941 में Academy Award भी मिला। इसी शो ने आगे चलकर "Tom & Jerry " की नीव रखी।
William और Joseph ने इन नए characters पर गंभीरता से काम किया और जल्द ही "Tom & Jerry " ने अपनी उड़ान भरी। आगे चलकर साल 1957 में जब MGM ने अपना एनीमेशन स्टूडियो बंद कर दिया, तब William और Joseph ने अपना ही एक TV स्टूडियो बनाया जिसमे Tom & Jerry के साथ Scooby Doo और Yogi Bear का भी जन्म हुआ।
1975 तक Tom & Jerry की कहानी में चूहे और बिल्ले की नोंक-झोंक को थोड़ी दोस्ती में बदला गया जो की काफी प्रचलित हुआ। इनकी रोचक कहानियों के आधार पर Turner Entertainment ने कई फ़िल्में भी बनायीं। आज तक "Tom And Jerry " को 30 से अधिक अकादमी अवार्ड्स के नॉमिनेशंस मिल चुके हैं और उनमे से वे 7 अवार्ड्स जीत भी चुके हैं।
एक कार्टून सीरीज का 7 दशकों से लगातार इस प्रकार प्रसिद्धि पाना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। किसी ने कल्पना भी नहीं की थी की एक चूहे और बिल्ले की कहानी इस कदर लोगों के दिलों को छू जाएगी। ये कार्टून सीरीज मात्र एक कहानी नहीं, एक जूनून और कड़ी मेहनत की दास्ताँ है।
Comments
Post a Comment