Skip to main content

गड़बड़ कहाँ हुई ? Hindi Motivational Story real life example

Success

एक बहुत ब्रिलियंट लड़का था। सारी जिंदगी फर्स्ट आया। साइंस में हमेशा 100% स्कोर किया। अब ऐसे लड़के आम तौर पर इंजिनियर बनने चले जाते हैं, सो उसका भी सिलेक्शन IIT चेन्नई में हो गया। वहां से B Tech किया और वहां से आगे पढने अमेरिका चला गया और यूनिवर्सिटी ऑफ़ केलिफ़ोर्निया से MBA किया। 
अब इतना पढने के बाद तो वहां अच्छी नौकरी मिल ही जाती है। उसने वहां भी हमेशा टॉप ही किया। वहीं नौकरी करने लगा. 5 बेडरूम का घर उसके पास। शादी यहाँ चेन्नई की ही एक बेहद खूबसूरत लड़की से हुई। 
एक आदमी और क्या मांग सकता है अपने जीवन में ? पढ़ लिख के इंजिनियर बन गए, अमेरिका में सेटल हो गए, मोटी तनख्वाह की नौकरी, बीवी बच्चे, सुख ही सुख।
लेकिन दुर्भाग्य वश आज से चार साल पहले उसने वहीं अमेरिका में, सपरिवार आत्महत्या कर ली. अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार कर खुद को भी गोली मार ली। What went wrong?
आखिर ऐसा क्या हुआ, गड़बड़ कहाँ हुई। 

ये कदम उठाने से पहले उसने बाकायदा अपनी wife से discuss किया, फिर एक लम्बा suicide नोट लिखा और उसमें बाकायदा अपने इस कदम को justify किया और यहाँ तक लिखा कि यही सबसे श्रेष्ठ रास्ता था इन परिस्थितयों में। उनके इस केस को और उस suicide नोट को California Institute of Clinical Psychology ने ‘What went wrong'? जानने के लिए study किया। 
पहले कारण क्या था, suicide नोट से और मित्रों से पता किया। अमेरिका की आर्थिक मंदी में उसकी नौकरी चली गयी। बहुत दिन खाली बैठे रहे। नौकरियां ढूंढते रहे। फिर अपनी तनख्वाह कम करते गए और फिर भी जब नौकरी न मिली, मकान की किश्त जब टूट गयी, तो सड़क पर आने की नौबत आ गयी। कुछ दिन किसी पेट्रोल पम्प पर तेल भरा बताते हैं। साल भर ये सब बर्दाश्त किया और फिर पति पत्नी ने अंत में ख़ुदकुशी कर ली...
इस case study को ऐसे conclude किया है experts ने : This man was programmed for success but he was not trained, how to handle failure. यह व्यक्ति सफलता के लिए तो तैयार था, पर इसे जीवन में ये नहीं सिखाया गया कि असफलता का सामना कैसे किया जाए। 
अब उसके जीवन पर शुरू से नज़र डालते हैं। पढने में बहुत तेज़ था, हमेशा फर्स्ट ही आया। ऐसे बहुत से Parents को मैं जानता हूँ जो यही चाहते हैं कि बस उनका बच्चा हमेशा फर्स्ट ही आये, कोई गलती न हो उस से। गलती करना तो यूँ मानो कोई बहुत बड़ा पाप कर दिया और इसके लिए वो सब कुछ करते हैं, हमेशा फर्स्ट आने के लिए। फिर ऐसे बच्चे चूंकि पढ़ाकू कुछ ज्यादा होते हैं सो खेल कूद, घूमना फिरना, लड़ाई झगडा, मार पीट, ऐसे पंगों का मौका कम मिलता है बेचारों को, 12th कर के निकले तो इंजीनियरिंग कॉलेज का बोझ लद गया बेचारे पर, वहां से निकले तो MBA और अभी पढ़ ही रहे थे की मोटी तनख्वाह की नौकरी। अब मोटी तनख्वाह तो बड़ी जिम्मेवारी, यानी बड़े बड़े targets। 
कमबख्त ये दुनिया, बड़ी कठोर है और ये ज़िदगी, अलग से इम्तहान लेती है। आपकी कॉलेज की डिग्री और मार्कशीट से कोई मतलब नहीं उसे। वहां कितने नंबर लिए कोई फर्क नहीं पड़ता। ये ज़िदगी अपना अलग question paper सेट करती है। और सवाल, सब out ऑफ़ syllabus होते हैं, टेढ़े मेढ़े, ऊट पटाँग और रोज़ इम्तहान लेती है। कोई डेट sheet नहीं। 
एक अंग्रेजी उपन्यास में एक किस्सा पढ़ा था। एक मेमना अपनी माँ से दूर निकल गया। आगे जा कर पहले तो भैंसों के झुण्ड से घिर गया। उनके पैरों तले कुचले जाने से बचा किसी तरह। अभी थोडा ही आगे बढ़ा था कि एक सियार उसकी तरफ झपटा। किसी तरह झाड़ियों में घुस के जान बचाई तो सामने से भेड़िये आते दिखे। बहुत देर वहीं झाड़ियों में दुबका रहा, किसी तरह माँ के पास वापस पहुंचा तो बोला, माँ, वहां तो बहुत खतरनाक जंगल है। Mom, there is a jungle out there। 
इस खतरनाक जंगल में जिंदा बचे रहने की ट्रेनिंग बच्चों को अवश्य दीजिये।
बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी देना जरूरी है, हर परिस्थिति को ख़ुशी ख़ुशी धैर्य के साथ झेलने की क्षमता, और उससे उबरने का ज्ञान और विवेक बच्चों में होना ज़रूरी है।
बच्चे हमारे है, जान से प्यारे है।

Comments

  1. Very nice history 👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👈

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

जैंसा कर्म करोगे वैसा फल भी मिलेगा। HINDI STORY

Law of Karma यह कहानी  United State of America से एक सच्ची घटना पर आधारित है इसे रेपलीसिव बिलीव तोर्नोल्ड में भी दर्ज किया गया है। यह कहानी 1893 की है हेनरी नाम का एक लड़का था  वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। लेकिन कुछ समय बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दे देता है। उसकी गर्लफ्रेंड जब अपने घर जाती है तो अपने भाई को सारी कहानी बताती है । उसका भाई गुस्से में हो आ जाता है और वह रिवाल्वर निकाल कर हेनरी के घर पहुंच जाता है और वह हेनरी को सूट करता है लेकिन गलती से वह गोली हेनरी के कान के पास से निकल कर कहां बाहर बगीचे में पेड़ होता है, उसमें धंस जाती है और हेनरी नीचे गिर जाता है। उस लड़की का भाई सोचता कि हेनरी मर गया तो वह रिवाल्वर से खुद को सूट कर देता है और उसकी मौत हो जाती है। जब उसकी बहन को या पता चलता है तो वह भी खुद को सूट कर के मर जाती है ।  इस घटना के 20 साल बाद हेनरी अपने घर का पुनर्निर्माण  कर रहा होता है,  तो उसे लकड़ी की आवश्यकता होती है तभी उसकी नजर बगीचे में खड़े पेड़ पर जाती है यह वही पेड़ होता है जिस पर 20 साल पहले गोली लगी होती है। तो ...

Secret to Stay Motivated All The Time | Hindi Blog |हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें

  हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें , इस QUESTION का जबाब जानने के लिए एक बार कोलंबिया यूनिवर्सिटी में  1988 में एक प्रोफेसर ने 5TH  क्लास के बहुत सारे बच्चो  को लेकर एक बहुत ही INTRESTING  सा  एक्सपेरिमेंट किया। इस एक्सपेरिमेंट में उन्होंने सभी  बच्चो को बहुत सारी PUZZLES  सॉल्व करने के लिए दी, जिसमे बहुत सारी PUZZLES सॉल्व करने में बहुत आसान थी और कुछ PUZZLES बहुत मुश्किल थी। जब सभी बच्चों ने उस PUZZLES को सॉल्व किया तो उनमे से सभी बच्चों को ये कहा गया की  आपने बहुत अच्छा  किया। बस फर्क ये था की कुछ बच्चों को ये बताया गया की आपने बहुत अच्छा इसलिए किया  क्युकी आप काफी  स्मार्ट, इंटेलीजेंट  और  टैलेंटेड हो और कुछ बच्चो बताया गया  हार्डवर्क के कारन आप बहुत अच्छा कर पाए।  और ये सब बताकर दुबारा से उन्ही बच्चो को कुछ बहुत ही मुश्किल और कुछ बहुत ही आसान PUZZLES सॉल्व करने के लिए  दिया गया।  इस बार कुछ  रोचक रिजल्ट निकलकर आये , जिन बच्चों को ये बताया गया था की आप काफी...

समस्या क्या है ? Money Or Skill ??

Hi दोस्तों आज में आपसे इस पोस्ट में एक बहुत ही important topic के ऊपर बात कर रहा हूँ , कि आज के समय में देश  जो बेरोजगारी की समस्या है वो क्यों है।  जहा तक मुझे लगता है  पैंसो की कमी समस्या नहीं है समस्या तो SKILLS  न होना है। क्युकी जितने  भी करोड़पति या अरबपति लोगो को हम देखते हैं उनमे से 80 से 90 % SELF MADE है और अपने पैंसो की वजह से नहीं बल्कि SKILLS की वजह से बने हैं।  अगर हमे भी बहुत सारा पैसा कमाना है तो सबसे पहले हमे अपनी SKILLS  के ऊपर काम करना होगा, जो ज्यादातर लोग  नहीं करते  हैं।  अगर SKILLS के ऊपर हमने काम करना सुरु किया  पैंसे खुदबखुद  हम कमाने  जाएंगे। यहाँ पर में सिर्फ अपने पॉइंट ऑफ़ व्यू से बात  कर रहा हूँ , अगर आपको पसंद  आये तो आप आगे SHARE कीजिये मुझे बड़ी ख़ुशी  होगी।   अगर आप वाकई पैसे कमाने के लिए किसी OPPORTUNITY की तलाश कर हैं,  जहा पर आप खुद की SKILLS को भी IMPROVE करना चाहते हो , भले ही आप  STUDENT हो , जॉब में हो  या BUSINESS में हो , तो कम...