Skip to main content

कभी सड़कों पर जिसने बलून बेचे, उसी ने खड़ी की भारत की सबसे बड़ी टायर कंपनी

Mrf tyres
हमारा देश अन्य विकासशील देशों की तुलना में स्वतंत्रता के पहले और बाद भी एक मामले में अत्यंत भाग्यशाली रहा की यहाँ के स्टील, सीमेंट, भारी इंजीनियरिंग, परिवहन और ऑटोमोबाइल टायर जैसे उद्योगों में विदेशी कंपनियों का वर्चस्व नहीं रहा, क्योंकि कुछ भारतीय उद्योगपति ऐसे थे जिन्होंने इस क्षेत्र में पहल करने का बीड़ा उठाया था। ऐसे ही एक अग्रणी थे एम. एम. मैमेन मेपिल्लई। जिन्होंने अपनी कंपनी MRF के जरिये भारतीय रबर उद्योग की स्थापना की जो आजतक अपनी स्थिति मज़बूत किये हुए है।
मैमेन केरल के सीरियन ईसाई परिवार में जन्मे थे। इनके पिता एक निजी बैंक चलाते थे और साथ ही समाचार पत्र का सञ्चालन भी करते थे। तत्कालीन त्रावणकोर की रियासत ने इनके कुछ विवादस्पद लेखों के कारण इन्हें कैद कर जेल भेज दिया था। जिसके कारण मैमेन जी का परिवार बड़ी मुश्किलों में पड़ गया था। उस समय मैमेन कॉलेज में थे। घर की जिम्मेदारियों को समझते हुए मैमेन अपने भाइयों के साथ छोटा-मोटा काम करने लगे। इन्होने अपने घर के अहाते में बलून बनाने की एक छोटी सी यूनिट डाली। यहाँ तक की खुद ही सड़कों पर जाकर उसकी बिक्री भी की। इस काम में ये अपनी मेहनत और ग्राहकों के प्रति मधुरता के कारण काफी सफल रहे। कुछ दिनों बाद इन्होने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर टायर रेट्रेडिंग का काम शुरू किया जो की बहुत बढ़िया चल निकला। अपने इस काम की प्रगति को देख इन्होने अपनी कंपनी MRF की नीव रखी। जिसमे शुरुआत में रेट्रेडिंग का ही काम होता था। इस काम ने धीरे-धीरे मार्केट में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली। अब इनका ध्यान टायर बनाने की तरफ बढ़ा। उस समय Dunlop, Firestone और Good Year जैसे विदेशी कम्पनियाँ टायर उद्योग पर बुरी तरह हावी थीं, जो की भारत सरकार के लिए एक चिंता का विषय था। अतः सरकार ने भारतीय कंपनियों को आमंत्रित करना शुरू किया। जिसका फ़ायदा मैमेन जी को भरपूर मिला। अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए मैमेन जी ने अमेरिका की एक कंपनी Mansfield Tyre & Rubber Company के साथ मिलकर साल 1964 में इस अवसर का भरपूर प्रयोग किया। लेकिन एक साल के भीतर ही इन्हें पता चला की जिस टेक्नोलॉजी के साथ ये उत्पादन कर रहे थे, वो भारतीय सड़कों के काबिल ही नहीं। MRF की छवि को मौजूदा विदेशी कंपनियों ने बिगाड़ने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस बात को मैमेन जी ने सरकार के सामने रखा। सरकार ने इस बात की गंभीरता को समझते हुए सभी कंपनियों को अलग-अलग आर्डर देना शुरू किया जिसमे MRF को अधिक शेयर मिला। मैमेन व्यक्तिगत रूप से एक बहुत अच्छे आर्टिस्ट थे, उन्होंने ग्राहकों, खासतौर पर ट्रक ड्राइवरों से मिलकर कर उनकी मांग को समझा और विज्ञापन की सरताज Alyque Padamsee कंपनी से में MRF का विख्यात logo "MRF Muscle Man" बनाया जो की टायर की मजबूती का प्रतीक बना। इसके साथ ही MRF ने मोटर स्पोर्ट्स (Formula1), क्रिकेट अकादमी और क्रिकेट वर्ल्ड कप की स्पोंसर्शिप के जरिये भी अपनी मजबूती बढ़ायी। अपनी इन्हीं रणनीतियों, अपने उत्कृष्ट उत्पादन और ग्राहक की संतुष्टतता के चलते ही MRF आज भारत की सबसे विश्वसनीय और एक सफल टायर कंपनी बन पायी है।


अगर MASSAGE अच्छा लगा तो SHARE जरूर करें। 
मोटिवेशनल कोट्स के लिए INSTAGRAM पर FOLLOW या FACEBOOK PAGE को LIKE करे। 
YOU-TUBE चैनल  सब्सक्राइब करें। 

Comments

Popular posts from this blog

जैंसा कर्म करोगे वैसा फल भी मिलेगा। HINDI STORY

Law of Karma यह कहानी  United State of America से एक सच्ची घटना पर आधारित है इसे रेपलीसिव बिलीव तोर्नोल्ड में भी दर्ज किया गया है। यह कहानी 1893 की है हेनरी नाम का एक लड़का था  वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। लेकिन कुछ समय बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दे देता है। उसकी गर्लफ्रेंड जब अपने घर जाती है तो अपने भाई को सारी कहानी बताती है । उसका भाई गुस्से में हो आ जाता है और वह रिवाल्वर निकाल कर हेनरी के घर पहुंच जाता है और वह हेनरी को सूट करता है लेकिन गलती से वह गोली हेनरी के कान के पास से निकल कर कहां बाहर बगीचे में पेड़ होता है, उसमें धंस जाती है और हेनरी नीचे गिर जाता है। उस लड़की का भाई सोचता कि हेनरी मर गया तो वह रिवाल्वर से खुद को सूट कर देता है और उसकी मौत हो जाती है। जब उसकी बहन को या पता चलता है तो वह भी खुद को सूट कर के मर जाती है ।  इस घटना के 20 साल बाद हेनरी अपने घर का पुनर्निर्माण  कर रहा होता है,  तो उसे लकड़ी की आवश्यकता होती है तभी उसकी नजर बगीचे में खड़े पेड़ पर जाती है यह वही पेड़ होता है जिस पर 20 साल पहले गोली लगी होती है। तो ...

Secret to Stay Motivated All The Time | Hindi Blog |हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें

  हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें , इस QUESTION का जबाब जानने के लिए एक बार कोलंबिया यूनिवर्सिटी में  1988 में एक प्रोफेसर ने 5TH  क्लास के बहुत सारे बच्चो  को लेकर एक बहुत ही INTRESTING  सा  एक्सपेरिमेंट किया। इस एक्सपेरिमेंट में उन्होंने सभी  बच्चो को बहुत सारी PUZZLES  सॉल्व करने के लिए दी, जिसमे बहुत सारी PUZZLES सॉल्व करने में बहुत आसान थी और कुछ PUZZLES बहुत मुश्किल थी। जब सभी बच्चों ने उस PUZZLES को सॉल्व किया तो उनमे से सभी बच्चों को ये कहा गया की  आपने बहुत अच्छा  किया। बस फर्क ये था की कुछ बच्चों को ये बताया गया की आपने बहुत अच्छा इसलिए किया  क्युकी आप काफी  स्मार्ट, इंटेलीजेंट  और  टैलेंटेड हो और कुछ बच्चो बताया गया  हार्डवर्क के कारन आप बहुत अच्छा कर पाए।  और ये सब बताकर दुबारा से उन्ही बच्चो को कुछ बहुत ही मुश्किल और कुछ बहुत ही आसान PUZZLES सॉल्व करने के लिए  दिया गया।  इस बार कुछ  रोचक रिजल्ट निकलकर आये , जिन बच्चों को ये बताया गया था की आप काफी...

समस्या क्या है ? Money Or Skill ??

Hi दोस्तों आज में आपसे इस पोस्ट में एक बहुत ही important topic के ऊपर बात कर रहा हूँ , कि आज के समय में देश  जो बेरोजगारी की समस्या है वो क्यों है।  जहा तक मुझे लगता है  पैंसो की कमी समस्या नहीं है समस्या तो SKILLS  न होना है। क्युकी जितने  भी करोड़पति या अरबपति लोगो को हम देखते हैं उनमे से 80 से 90 % SELF MADE है और अपने पैंसो की वजह से नहीं बल्कि SKILLS की वजह से बने हैं।  अगर हमे भी बहुत सारा पैसा कमाना है तो सबसे पहले हमे अपनी SKILLS  के ऊपर काम करना होगा, जो ज्यादातर लोग  नहीं करते  हैं।  अगर SKILLS के ऊपर हमने काम करना सुरु किया  पैंसे खुदबखुद  हम कमाने  जाएंगे। यहाँ पर में सिर्फ अपने पॉइंट ऑफ़ व्यू से बात  कर रहा हूँ , अगर आपको पसंद  आये तो आप आगे SHARE कीजिये मुझे बड़ी ख़ुशी  होगी।   अगर आप वाकई पैसे कमाने के लिए किसी OPPORTUNITY की तलाश कर हैं,  जहा पर आप खुद की SKILLS को भी IMPROVE करना चाहते हो , भले ही आप  STUDENT हो , जॉब में हो  या BUSINESS में हो , तो कम...