Skip to main content

हिंदी Motivational Story : पैसों की Pipeline क्यों तैयार करें ? [The art of passive earning]

इस स्टोरी  माध्यम से में आपको ACTIVE और PASSIVE INCOME  को सही  ढंग से समझाने की कोशिश करूँगा।

एक बार राम और घनश्याम  दो दोस्त रहते हैं।  दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती होती है , दोनों UNEMPLOYED होते हैं।  दोनों बहुत मेहनती थे और कुछ काम की तलाश में थे जिससे उनकी LIFESTYLE में कुछ बदलाव हो।
एक बार वो MAYOR  का एक इस्तिहार देखते हैं , जिसमे उन्हें  गांव की चोटी पर एक तालाब से  गांव  तक पानी की बाल्टी लानी पड़ेगी और  प्रति बाल्टी 5 RS दिया जायेगा। दोनों इस्तिहार देखकर खुश हो जाते है और MAYOR के  जाकर काम करना सुरु करते हैं , वो दिन का 20 - 25 बाल्टी पानी लाते और साम को उन्हें उस काम के पैसे मिल जाते।  धीरे धीरे समय बीतता गया उनकी लाइफस्टाइल भी थोड़ा बहुत सही होने लगी।
तभी एक दिन राम ने घनस्याम को एक बात पूछी की वो कब तक ऐंसे पानी लाते रहेंगे , कभी अगर वो बीमार हो गए या बूढ़े हो जायेंगे जब तब वो पैसे कैसे कमाएंगे। तो घनस्याम ने कहा बाद की  मत सोच पहले आज की देख।  राम ने बोला की उसके पास एक IDEA है की क्यों न हम पाइपलाइन बिछाने के ऊपर काम करें और फिर कुछ समय बाद जब पाइपलाइन तैयार हो जाएगी तो  हमे काम करने की जरुरत नहीं होगी।
तो घनस्याम ने जबाब दिया की इसमें तो बहुत सारा समय और पैसा लगेगा मुझे तेरा यह IDEA अच्छा नहीं  लग रहा में इसमें तेरा साथ नहीं दे सकता बाकि  अपनी दोस्ती तो रहेगी ही।
 पर राम अकेले ही पाइपलाइन बिछाने के ऊपर काम करना सुरु करता है , वो 20 -25 की जगह पर दिन के 5 ही बाल्टी लाता और बाकि का समय और दिमाग वो पाइपलाइन बिछाने में लगाता , धीरे धीरे समय बीतता गया क्युकी घनश्याम हमेशा 20 -25  बाल्टी पानी लाता तो वो ज्यादा पैसे कमाता जिससे उसकी लाइफस्टाइल और अच्छी होती गयी जबकि राम 5 ही बाल्टी पानी लाता और ज्यादातर समय और पैसा पाइपलाइन बिछाने में लगाता जिससे उसके पास पैसो की कमी होती।  5 साल बाद घनश्याम काफी अमीर हो गया और राम गरीब ही रहा लेकिन उसके सपने बड़े थे ओर वो पुरे विश्वाश के साथ  पाइपलाइन बनाने पर लगा था तो घनश्याम उसको देख  कर बोलता की मेने तुझे पहले ही मना किया था  इन चक्करो में मत पड़।
अन्तत राम की पाइपलाइन बनकर तैयार हो गयी , अब राम को बस नोजल खोलना होता था और बाल्टी भरकर तैयार , राम सोता तब भी पैसे कमाता राम मर भी जायेगा तब भी उसके घर में पैसा आता रहेगा , जबकि घनस्याम जब जब बाल्टी भरेगा तभी पैसे कमायेगा।
क्या आप अपनी लाइफ में  ऐंसी कोई पाइपलाइन बिछा रहे हैं ?

आज के समय में दुनिया के लगभग 95 % लोग बाल्टी भरने का ही काम कर रहे हैं , 1 महीना जॉब  कर रहे और महीने के अंत  मालिक उनके अकाउंट SALARY डाल कर  उनकी बाल्टी भर रहा। जब तक  वो काम करेंगे तब  तक ही पैसा कमाएंगे।

अगर आप किसी ऐंसे मौके की तलाश में हैं जहा से आप PASSIVE इनकम कमा सकते हैं तो कमेंट करके बताये या मुझे MAIL कर सकते हो।

आगे  PASSIVE EARNING के क्या क्या तरीके हैं  और सबसे सरल तरीका क्या है उसके बारे में पोस्ट जरूर शेयर  करूँगा।
अगर MASSAGE अच्छा लगा तो SHARE जरूर करें। 

मोटिवेशनल कोट्स के लिए INSTAGRAM पर FOLLOW कर हो या FACEBOOK PAGE को LIKE करे। 
YOU-TUBE चैनल  सब्सक्राइब करें। 

आप नीचे पैसिव एंड एक्टिव INCOME का मेरा वीडियो भी देख सकते हो।


Comments

Popular posts from this blog

जैंसा कर्म करोगे वैसा फल भी मिलेगा। HINDI STORY

Law of Karma यह कहानी  United State of America से एक सच्ची घटना पर आधारित है इसे रेपलीसिव बिलीव तोर्नोल्ड में भी दर्ज किया गया है। यह कहानी 1893 की है हेनरी नाम का एक लड़का था  वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहता था। लेकिन कुछ समय बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दे देता है। उसकी गर्लफ्रेंड जब अपने घर जाती है तो अपने भाई को सारी कहानी बताती है । उसका भाई गुस्से में हो आ जाता है और वह रिवाल्वर निकाल कर हेनरी के घर पहुंच जाता है और वह हेनरी को सूट करता है लेकिन गलती से वह गोली हेनरी के कान के पास से निकल कर कहां बाहर बगीचे में पेड़ होता है, उसमें धंस जाती है और हेनरी नीचे गिर जाता है। उस लड़की का भाई सोचता कि हेनरी मर गया तो वह रिवाल्वर से खुद को सूट कर देता है और उसकी मौत हो जाती है। जब उसकी बहन को या पता चलता है तो वह भी खुद को सूट कर के मर जाती है ।  इस घटना के 20 साल बाद हेनरी अपने घर का पुनर्निर्माण  कर रहा होता है,  तो उसे लकड़ी की आवश्यकता होती है तभी उसकी नजर बगीचे में खड़े पेड़ पर जाती है यह वही पेड़ होता है जिस पर 20 साल पहले गोली लगी होती है। तो ...

Secret to Stay Motivated All The Time | Hindi Blog |हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें

  हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें , इस QUESTION का जबाब जानने के लिए एक बार कोलंबिया यूनिवर्सिटी में  1988 में एक प्रोफेसर ने 5TH  क्लास के बहुत सारे बच्चो  को लेकर एक बहुत ही INTRESTING  सा  एक्सपेरिमेंट किया। इस एक्सपेरिमेंट में उन्होंने सभी  बच्चो को बहुत सारी PUZZLES  सॉल्व करने के लिए दी, जिसमे बहुत सारी PUZZLES सॉल्व करने में बहुत आसान थी और कुछ PUZZLES बहुत मुश्किल थी। जब सभी बच्चों ने उस PUZZLES को सॉल्व किया तो उनमे से सभी बच्चों को ये कहा गया की  आपने बहुत अच्छा  किया। बस फर्क ये था की कुछ बच्चों को ये बताया गया की आपने बहुत अच्छा इसलिए किया  क्युकी आप काफी  स्मार्ट, इंटेलीजेंट  और  टैलेंटेड हो और कुछ बच्चो बताया गया  हार्डवर्क के कारन आप बहुत अच्छा कर पाए।  और ये सब बताकर दुबारा से उन्ही बच्चो को कुछ बहुत ही मुश्किल और कुछ बहुत ही आसान PUZZLES सॉल्व करने के लिए  दिया गया।  इस बार कुछ  रोचक रिजल्ट निकलकर आये , जिन बच्चों को ये बताया गया था की आप काफी...

समस्या क्या है ? Money Or Skill ??

Hi दोस्तों आज में आपसे इस पोस्ट में एक बहुत ही important topic के ऊपर बात कर रहा हूँ , कि आज के समय में देश  जो बेरोजगारी की समस्या है वो क्यों है।  जहा तक मुझे लगता है  पैंसो की कमी समस्या नहीं है समस्या तो SKILLS  न होना है। क्युकी जितने  भी करोड़पति या अरबपति लोगो को हम देखते हैं उनमे से 80 से 90 % SELF MADE है और अपने पैंसो की वजह से नहीं बल्कि SKILLS की वजह से बने हैं।  अगर हमे भी बहुत सारा पैसा कमाना है तो सबसे पहले हमे अपनी SKILLS  के ऊपर काम करना होगा, जो ज्यादातर लोग  नहीं करते  हैं।  अगर SKILLS के ऊपर हमने काम करना सुरु किया  पैंसे खुदबखुद  हम कमाने  जाएंगे। यहाँ पर में सिर्फ अपने पॉइंट ऑफ़ व्यू से बात  कर रहा हूँ , अगर आपको पसंद  आये तो आप आगे SHARE कीजिये मुझे बड़ी ख़ुशी  होगी।   अगर आप वाकई पैसे कमाने के लिए किसी OPPORTUNITY की तलाश कर हैं,  जहा पर आप खुद की SKILLS को भी IMPROVE करना चाहते हो , भले ही आप  STUDENT हो , जॉब में हो  या BUSINESS में हो , तो कम...