इस स्टोरी माध्यम से में आपको ACTIVE और PASSIVE INCOME को सही ढंग से समझाने की कोशिश करूँगा।
एक बार राम और घनश्याम दो दोस्त रहते हैं। दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती होती है , दोनों UNEMPLOYED होते हैं। दोनों बहुत मेहनती थे और कुछ काम की तलाश में थे जिससे उनकी LIFESTYLE में कुछ बदलाव हो।
एक बार वो MAYOR का एक इस्तिहार देखते हैं , जिसमे उन्हें गांव की चोटी पर एक तालाब से गांव तक पानी की बाल्टी लानी पड़ेगी और प्रति बाल्टी 5 RS दिया जायेगा। दोनों इस्तिहार देखकर खुश हो जाते है और MAYOR के जाकर काम करना सुरु करते हैं , वो दिन का 20 - 25 बाल्टी पानी लाते और साम को उन्हें उस काम के पैसे मिल जाते। धीरे धीरे समय बीतता गया उनकी लाइफस्टाइल भी थोड़ा बहुत सही होने लगी।
तभी एक दिन राम ने घनस्याम को एक बात पूछी की वो कब तक ऐंसे पानी लाते रहेंगे , कभी अगर वो बीमार हो गए या बूढ़े हो जायेंगे जब तब वो पैसे कैसे कमाएंगे। तो घनस्याम ने कहा बाद की मत सोच पहले आज की देख। राम ने बोला की उसके पास एक IDEA है की क्यों न हम पाइपलाइन बिछाने के ऊपर काम करें और फिर कुछ समय बाद जब पाइपलाइन तैयार हो जाएगी तो हमे काम करने की जरुरत नहीं होगी।
तो घनस्याम ने जबाब दिया की इसमें तो बहुत सारा समय और पैसा लगेगा मुझे तेरा यह IDEA अच्छा नहीं लग रहा में इसमें तेरा साथ नहीं दे सकता बाकि अपनी दोस्ती तो रहेगी ही।
पर राम अकेले ही पाइपलाइन बिछाने के ऊपर काम करना सुरु करता है , वो 20 -25 की जगह पर दिन के 5 ही बाल्टी लाता और बाकि का समय और दिमाग वो पाइपलाइन बिछाने में लगाता , धीरे धीरे समय बीतता गया क्युकी घनश्याम हमेशा 20 -25 बाल्टी पानी लाता तो वो ज्यादा पैसे कमाता जिससे उसकी लाइफस्टाइल और अच्छी होती गयी जबकि राम 5 ही बाल्टी पानी लाता और ज्यादातर समय और पैसा पाइपलाइन बिछाने में लगाता जिससे उसके पास पैसो की कमी होती। 5 साल बाद घनश्याम काफी अमीर हो गया और राम गरीब ही रहा लेकिन उसके सपने बड़े थे ओर वो पुरे विश्वाश के साथ पाइपलाइन बनाने पर लगा था तो घनश्याम उसको देख कर बोलता की मेने तुझे पहले ही मना किया था इन चक्करो में मत पड़।
अन्तत राम की पाइपलाइन बनकर तैयार हो गयी , अब राम को बस नोजल खोलना होता था और बाल्टी भरकर तैयार , राम सोता तब भी पैसे कमाता राम मर भी जायेगा तब भी उसके घर में पैसा आता रहेगा , जबकि घनस्याम जब जब बाल्टी भरेगा तभी पैसे कमायेगा।
क्या आप अपनी लाइफ में ऐंसी कोई पाइपलाइन बिछा रहे हैं ?
आज के समय में दुनिया के लगभग 95 % लोग बाल्टी भरने का ही काम कर रहे हैं , 1 महीना जॉब कर रहे और महीने के अंत मालिक उनके अकाउंट SALARY डाल कर उनकी बाल्टी भर रहा। जब तक वो काम करेंगे तब तक ही पैसा कमाएंगे।
अगर आप किसी ऐंसे मौके की तलाश में हैं जहा से आप PASSIVE इनकम कमा सकते हैं तो कमेंट करके बताये या मुझे MAIL कर सकते हो।
आगे PASSIVE EARNING के क्या क्या तरीके हैं और सबसे सरल तरीका क्या है उसके बारे में पोस्ट जरूर शेयर करूँगा।
आप नीचे पैसिव एंड एक्टिव INCOME का मेरा वीडियो भी देख सकते हो।
एक बार राम और घनश्याम दो दोस्त रहते हैं। दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती होती है , दोनों UNEMPLOYED होते हैं। दोनों बहुत मेहनती थे और कुछ काम की तलाश में थे जिससे उनकी LIFESTYLE में कुछ बदलाव हो।
एक बार वो MAYOR का एक इस्तिहार देखते हैं , जिसमे उन्हें गांव की चोटी पर एक तालाब से गांव तक पानी की बाल्टी लानी पड़ेगी और प्रति बाल्टी 5 RS दिया जायेगा। दोनों इस्तिहार देखकर खुश हो जाते है और MAYOR के जाकर काम करना सुरु करते हैं , वो दिन का 20 - 25 बाल्टी पानी लाते और साम को उन्हें उस काम के पैसे मिल जाते। धीरे धीरे समय बीतता गया उनकी लाइफस्टाइल भी थोड़ा बहुत सही होने लगी।
तभी एक दिन राम ने घनस्याम को एक बात पूछी की वो कब तक ऐंसे पानी लाते रहेंगे , कभी अगर वो बीमार हो गए या बूढ़े हो जायेंगे जब तब वो पैसे कैसे कमाएंगे। तो घनस्याम ने कहा बाद की मत सोच पहले आज की देख। राम ने बोला की उसके पास एक IDEA है की क्यों न हम पाइपलाइन बिछाने के ऊपर काम करें और फिर कुछ समय बाद जब पाइपलाइन तैयार हो जाएगी तो हमे काम करने की जरुरत नहीं होगी।
तो घनस्याम ने जबाब दिया की इसमें तो बहुत सारा समय और पैसा लगेगा मुझे तेरा यह IDEA अच्छा नहीं लग रहा में इसमें तेरा साथ नहीं दे सकता बाकि अपनी दोस्ती तो रहेगी ही।
पर राम अकेले ही पाइपलाइन बिछाने के ऊपर काम करना सुरु करता है , वो 20 -25 की जगह पर दिन के 5 ही बाल्टी लाता और बाकि का समय और दिमाग वो पाइपलाइन बिछाने में लगाता , धीरे धीरे समय बीतता गया क्युकी घनश्याम हमेशा 20 -25 बाल्टी पानी लाता तो वो ज्यादा पैसे कमाता जिससे उसकी लाइफस्टाइल और अच्छी होती गयी जबकि राम 5 ही बाल्टी पानी लाता और ज्यादातर समय और पैसा पाइपलाइन बिछाने में लगाता जिससे उसके पास पैसो की कमी होती। 5 साल बाद घनश्याम काफी अमीर हो गया और राम गरीब ही रहा लेकिन उसके सपने बड़े थे ओर वो पुरे विश्वाश के साथ पाइपलाइन बनाने पर लगा था तो घनश्याम उसको देख कर बोलता की मेने तुझे पहले ही मना किया था इन चक्करो में मत पड़।
अन्तत राम की पाइपलाइन बनकर तैयार हो गयी , अब राम को बस नोजल खोलना होता था और बाल्टी भरकर तैयार , राम सोता तब भी पैसे कमाता राम मर भी जायेगा तब भी उसके घर में पैसा आता रहेगा , जबकि घनस्याम जब जब बाल्टी भरेगा तभी पैसे कमायेगा।
क्या आप अपनी लाइफ में ऐंसी कोई पाइपलाइन बिछा रहे हैं ?
आज के समय में दुनिया के लगभग 95 % लोग बाल्टी भरने का ही काम कर रहे हैं , 1 महीना जॉब कर रहे और महीने के अंत मालिक उनके अकाउंट SALARY डाल कर उनकी बाल्टी भर रहा। जब तक वो काम करेंगे तब तक ही पैसा कमाएंगे।
अगर आप किसी ऐंसे मौके की तलाश में हैं जहा से आप PASSIVE इनकम कमा सकते हैं तो कमेंट करके बताये या मुझे MAIL कर सकते हो।
आगे PASSIVE EARNING के क्या क्या तरीके हैं और सबसे सरल तरीका क्या है उसके बारे में पोस्ट जरूर शेयर करूँगा।
अगर MASSAGE अच्छा लगा तो SHARE जरूर करें।
मोटिवेशनल कोट्स के लिए INSTAGRAM पर FOLLOW कर हो या FACEBOOK PAGE को LIKE करे।
YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें।
आप नीचे पैसिव एंड एक्टिव INCOME का मेरा वीडियो भी देख सकते हो।
Comments
Post a Comment