सबसे पहली चीज ये है की अगर आप एक कंपनी स्टार्ट कर रहे हो तो आपको बहुत ज्यादा हार्ड वर्क करना पड़ेगा। बहुत ज्यादा हार्ड वर्क से क्या मतलब होता है ? Elon Musk ने कहा " जब मेने और मेरे भाई ने अपनी पहली कंपनी सुरु की थी तो हमने तो हमने एक घर लेने की बजाय एक छोटा सा ऑफीस किराया पर लिया था। हम सोफे पर सोते थे। न्यूयॉर्क के सरकारी बाथरूम में नहाते थे। हमारे पास सिर्फ एक ही कंप्यूटर था। हमारी वेबसाइट दिन भर ऑनलाइन रहती थी और मैं रात भर कोडिंग करता था हफ्ते में साथ दिन हमेशा , तो अगर आप एक कंपनी सुरु कर रहे हो तो जम कर मेहनत करो , चाहे कुछ भी हो जाये। थोड़ा हिसाब लगाओ। अगर कोई इंसान हफ्ते में पचास घंटे काम कर रहा है और आप १०० घंटे काम कर रहे हो। तो जितना वो एक साल में achieve करेगा वो आप ६ महीने में ही कर लोगे। दूसरी चीज अगर आप एक बिज़नेस सुरु कर रहे हो या कोई कंपनी ज्वाइन कर रहे हो सबसे important ये है की आप महान लोगो को अट्रेक्ट करो तो ऐंसे लोगो के साथ रहो या ऐंसे लोगो का ग्रुप ज्वाइन करो जो अमेज...
it's a educational blog, where you can get motivational quotes, stories and daily motivational posts to boost up your energy and get motivated for achieve your goals. #Goforit.