यदि आप किसी के दिल तक पहुँचना चाहते हैं तो आप उसे हंसाइए। और हमारे जीवन में कार्टून यही काम करते हैं। अपनी विभिन्न मुद्राओं से ये हंसी सी बिखेर देते हैं। कार्टून जगत के सरताज "टॉम एंड जैरी" एक ऐसी सीरीज है जिसने अपने दर्शकों का हंसा-हंसाकर उनका मन जीत लिया है। हालाँकि आज कार्टून सीरीज की कोई कमी नहीं है लेकिन "टॉम एंड जैरी" की एक अलग ही पहचान है और पिछले करीब सात दशकों से ये हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है। हर उम्र का व्यक्ति इसका दीवाना बन चुका है। साल 1940 में "टॉम एंड जैरी" कार्टून सीरीज को अमेरिका के William Hanna और Joseph Barbera ने मिलकर बनाया था। यही वो कार्टून है जिसका आनंद पीढ़ी दर पीढ़ी ले रही है। ये वो समय था जब कम्प्यूटर्स नहीं होते थे और एक-एक एनीमेशन को बनाने में चित्रकारों और फिल्मकारों को दिन रात एक करके मेहनत करनी पड़ती थी। यह सीरीज मुख्य रूप से दो चरित्रों - टॉम जो की एक बिल्ला है और दूसरा जैरी एक चूहा है, के इर्द गिर्द घूमती है। इसकी कहानी में अधिकतर इन दोनों की प्यारी सी नोंक-झोंक को एक कॉमेडी के रूप में दिखाया जाता है।...
it's a educational blog, where you can get motivational quotes, stories and daily motivational posts to boost up your energy and get motivated for achieve your goals. #Goforit.