"इस बात को याद रखना कि मैं बहुत जल्दी मर जाउंगा मुझे अपनी जिन्दगी के बड़े निर्णय लेने में सबसे मददगार होता है।" ऐसे ही कुछ शब्द थे जो Steve Jobs ने अपने 2005 stanford commencement address में कहे थे। Steve Jobs एक महान entrepreneur थे। Apple, next computers जैसी बडी companies के founder Setev Jobs एक college dropout student थे। STEVE JOBS - STARTING LIFE - Steve Jobs का जन्म 24 feb 1955 को केलिफोर्निया में हुआ था | उनकी जो real mother थी उन्होंने इन्हें collage में पढ़ने के दौरान जन्म दिया था , उस समय वो Unmarried थी इस वजह से वो Steve को अपने पास नहीं रखना चाहती थी और उन्होंने steve को किसी को गोद देने का फैसला लिया | वो चाहती थी की जो कोई Steve को गोद ले तो वो उससे collage पढाएंगे, Steve को गोद लेने के लिए एक RICH COUPLE ने तय कर लिया था और उनकी माँ के collage पढ़ने की शर्त के लिए वो तैयार थे पर अचानक से उन्होंने मना कर दिया | तत्पश्चात एक और COUPLE, Steve के B iological MOM DAD PAUL और KALARA JOBS, जो की उतने आमिर नही थे उनक...
it's a educational blog, where you can get motivational quotes, stories and daily motivational posts to boost up your energy and get motivated for achieve your goals. #Goforit.